अररिया जिला के लिए कुल 148 सफल अभ्यर्थियों का डी०आर०डी०ए० सभा भवन अररिया में काउन्सिलिंग किया कैम्प आयोजित।।..

136 अभ्यर्थियों द्वारा ने राजस्व कर्मचारी पद के लिया काउंसलिंग में भाग लिया
अररिया (अब्दुल कैय्यूम)।सरकार के संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार , पटना के पत्रांक- 4/क्षे०स्था०रा० कर्म०-01-03/2022-408 (4)/रा०, दिनांक 04.08.2022 द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2014 (विज्ञापन संख्या – 06060114) द्वारा राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्त हेतु अररिया जिला के लिए कुल 148 सफल अभ्यर्थियों का आज डी०आर०डी०ए०, सभा भवन अररिया में काउन्सिलिंग किया गया। जिसमें कुल 136 अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया गया और 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउन्सिलिंग में अभ्यर्थियों का बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए), ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए), दिव्यांग आरक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के आरक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र सहित शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक प्रमाण की गहन जांच की गई। मौके पर जिला स्थापना उप समाहर्ता, संबंधित वरीय उप समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।