ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

नगर पंचायत टिकारी में वार्ड संख्या 13 के पार्षद शीला देवी ने संभाली नगर पंचायत की बागडो

नगर पंचायत टिकारी
में वार्ड संख्या 13 के पार्षद शीला देवी ने संभाली नगर पंचायत की बागडोर
***—***—
नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुई, जिसमें वार्ड संख्या 13 के पार्षद शिला देवी नौ मत लेकर विजयी हुईं,। मालूम वही उनके प्रतिद्वंधि रहे वार्ड संख्या 6 के पार्षद गीता देवी को महज चार मत ही प्राप्त हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंकी कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक आहूत किया गया था परन्तु बैठक के पूर्व ही पिंकी कुमारी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था।  पद रिक्त हो जाने के कारण निर्वाचन आयोग पटना के निर्देशानुसार  16 सितंबर की तिथि तय की गई थी।  बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव सम्पन्न करवाया गया।चुनाव के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ आनन्द प्रकाश राम को नियुक्त किया गया था जिनकी देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में मतदान के लिए सभी तेरह पार्षद उपस्थित हुए, सभी ने अपने मत का प्रयोग किया और शिला देवी नौ मत पाकर विजयी हुईं। दूसरा नामांकन  वार्ड संख्या छः की पार्षद गीता देवी ने किया था ,जिसे  महज चार मत प्राप्त हुए। जब उन्हें बधाई देने राज्य के कृषि मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार नगर पंचायत दफ्तर आये। उनके साथ पूर्व जिला पार्षद, वरिष्ठ वकील व भाजपा नेता मुकेश कुमार भी थे। इस तरह से यह जीत भाजपा अपने खाते में मान रही है जबकि पूर्व अध्यक्ष पिंकी कुमारी को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार सिन्हा का हस्त प्राप्त माना जाता था, नगर अध्यक्ष पद ग्रहण समारोह के उपरांत जब अध्यक्ष के कार्यालय में केवल सच ने जानने यह प्रयास किया कि टिकारी के नागरिकों के लिए कोई पैगाम अध्यक्ष महोदय बोलने के पहले वहां मौजूद कुछ उनके चमचे ने केवल सच के संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए सवाल पूछने में बाधा पहुंचाएं वही कार्यालय से बाहर निकलकर तुम्हें देख लेने की धमकी दी इस तरह से नगर पंचायत कार्यालय में नए अध्यक्ष के रूप में विराजमान होते ही श्रीमती शीला देवी के चमचे एवं दबंगों का राम – राज कायम हो चुका प्रतीत होता है अगर एक संवाददाता के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो टिकारी की भोली-भाली जनता के साथ क्या सेलुक किया जाएगा देखना अभी बाकी है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!