सहकारिता विभाग, शहद उत्पादन एवं विपणन को सुदृढ़ करने हेतु कर रहा है नवीन पहल

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सचिव, सहकारिता विभाग, अन्य वरीय विभागीय पदाधिकारी तथा राज्य के 05 प्रखंड स्तरीय मधुमक्खी पालकों की सहकारी समितियों के अध्यक्षगण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, मधुमक्खी पालकों की अपेक्षाओं के संबंध में उपस्थित अध्यक्षों से जानकारी प्राप्त की गई।
विभाग द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में बिहार के 20 जिलों में 144 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सहकारी समितियाँ निबंधित हैं, जिनमें 4467 मधुमक्खी पालक सदस्य शामिल हैं। वर्त्तमान में सहकारिता विभाग द्वारा मधुमक्खी पालकों की सहकारी समितियों के पदधारकों तथा सदस्यों के लिए क्षमता वृद्धि हेतु सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण डा. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविधालय के प्राध्यापकों के माध्यम से कराया जा रहा है जिसमें कृषि विश्वविधालय की मधुमक्खी इकाई का भ्रमण एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण भी शामिल है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने विभाग द्वारा शहद उत्पादन एवं विपणन को सुदृढ़ करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के इन प्रयासों से मधुमक्खी पालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे एवं शहद उत्पादन एवं विपणन को एक संगठित एवं व्यवसायिक स्वरूप प्रदान किया जा सकेगा।
विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि नवंबर माह में कृषि विभाग तथा उद्यान निदेशालय के साथ एवं दिनांक 26.12.2025 को विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में बैठक हुई है। शहद उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन हेतु कार्ययोजना को अंतिम स्वरुप दिया जा रहा है। शहद के विपणन की व्यवस्था APEDA के माध्यम से निर्यात हेतु की जाएगी।
सहकारी समितियों के उपस्थित अध्यक्षों के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लीची, सहजन, बन तुलसी, जामुन एवं यूकेलिप्टस जैसे विभिन्न प्रकार के शहद का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही, यह भी कहा गया कि सहकारी समितियों के रुप में गठित होने के फलस्वरुप उनकी पूंजी, प्रशिक्षण तथा राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में समस्याओं का समाधान हो गया है। उनके द्वारा शहद के बेहतर विपणन की व्यवस्था तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समिति के सदस्यों को सहज उपलब्ध कराने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
आज की बैठक में श्री धर्मेन्द्र सिंह, सचिव, सहकारिता विभाग एवं श्री विकास कुमार बरियार, अपर निबंधक (न्यायिक), स.स., बिहार उपस्थित रहें।


