किशनगंज : खनन विभाग कि टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी है जारी: थानाध्यक्ष
सूत्र से प्राप्त जानकारी है कि कोई बालू माफिया छत्तरगाछ का है जो खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपियों का नाम एफआईआर से कटवाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है

किशनगंज, 12 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, बीते दिनों खनन विभाग के टीम पर जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चामरानी बालू घाट पर बालू माफिया द्वारा जानलेवा हमला कर छापेमारी टीम को घायल कर दिया गया था (वायरल वीडियो में देखा गया) इसके बाद खनन विभाग के अधिकारी द्वारा पोठिया थाना में 21 नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। हमले में घायल लोगों का इलाज जिला के सदर अस्पताल में कराया गया। प्राथमिकी दर्ज होते ही लगातार पुलिस आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है इसी क्रम में बीते शुक्रवार को एक आरोपी इनामुल हक को गिरफ्तार भी किया गया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चल रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। मामले को लेकर सूत्र से प्राप्त जानकारी है कि कोई बालू माफिया छत्तरगाछ का है जो खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपियों का नाम एफआईआर से कटवाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। मामले में जो भी दोषी है उन पर उचित कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में किसी भी अधिकारी, पदाधिकारी और रक्षा बल के साथ इस तरह की अनहोनी घटना ना घटे और किसी भी स्थान पर छापेमारी करने गई छापेमारी टीम खुद को सुरक्षित महसूस करें।