झारखण्डपुलिसयोजनारणनीतिराज्य

सतत मिलाप टीम ने पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान हेतु कैंप लगाया

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम के तहत आज “सतत मिलाप टीम” ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के कार्यालय में पूर्व सैनिकों के समस्याओं के समाधान हेतु कैंप लगाया।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि पूर्व सैनिकों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने और उनके समस्याओं के समाधान हेतु भारत सरकार ने वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम बनाया है।  इस योजना के तहत प्रांत के प्रत्येक जिला के पूर्व सैनिकों के देखभाल और उनसे संपर्क बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रांत में कार्यरत एक _ एक यूनिट को दी गई है। वर्तमान में पलामू जिला की जिम्मेवारी 6 जैक लाइट इन्फेंट्री को दी गई। आज के टीम में  रांची सैन्य मुख्यालय से 6 जैक लाइट इन्फेंट्री के नायब सूबेदार मनोज कुमार और हवलदार बाबू राम कैंप लगाने हेतु पहुंचे।  कैंप में पहुंच कर   सूबेदार मेजर समता प्रसाद शर्मा (से. नि.),  सूबेदार दामोदर मिश्र (से. नि.) नायब सूबेदार प्रेमचंद शुक्ल (से. नि.) कामाख्या नारायण सिंह (से. नि) और स्वर्गीय दुलार सिंह के परिजनों ने अपनी अपनी समस्याएं टीम के पास रखी।  समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु टीम ने सभी के समस्याओं को नोट कर लिया और उनपर त्वरित करवाई शीघ्र ही करवाने का आश्वाशन दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!