किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में संविधान दिवस समारोह, युवाओं ने लिया संवैधानिक मूल्यों के पालन का संकल्प

किशनगंज,26नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को संविधान दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने कहा कि हमारा संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना, नागरिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता की आधारशिला है। उन्होंने युवाओं से संविधान की मूल भावना को आत्मसात करने की अपील की।

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सजल प्रसाद ने कहा कि संविधान सामाजिक न्याय, समानता, मानवीय मूल्यों और राष्ट्रीय एकता की गारंटी है। इसे पढ़ना और समझना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।

एनएसएस अधिकारी डॉ. क़सीम अख़्तर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान-निर्माताओं ने हमें ज्ञान, न्याय और समानता का जो मार्ग दिया है, वह प्रत्येक नागरिक को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। एनएसएस का उद्देश्य भी युवाओं को सामाजिक सेवा के साथ संवैधानिक मूल्यों से जोड़ना है।

इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत, भौतिकी विभाग के डॉ. पार्था बागची एवं डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, गणित विभाग के डॉ. मुनारुल हक, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. रमेश कुमार तथा राजनीति विज्ञान विभाग के संतोष कुमार ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का समापन संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुआ। बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर संवैधानिक मूल्यों के पालन का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. क़सीम अख़्तर ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!