किशनगंज : शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा
1828 परीक्षार्थी हुए शामिल 630 रहे अनुपस्थित
किशनगंज, 01 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय के दो केंद्रों पर संचालित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए मात्र दो ही केंद्र बनाए गए थे। सेन्जेवीयर्स स्कूल व इंटर हाई स्कूल को परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू हुई थी। दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक हुई। परीक्षा में 1828 परीक्षार्थी शामिल हुए और 630 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पहली पाली में 903 परीक्षार्थी शामिल हुए व 326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे व दूसरी पाली में 925 परीक्षार्थी शामिल हुए व 304 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थी दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचे थे। परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक सम्पन्न हुई। केंद्र में पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीसी स्तर के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र को देख कर ही अभ्यर्थियों को केंद्र ये अंदर जाने दिया जा रहा था। कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल, इलेक्टाॅनिक उपकरण इत्यादि ले जाना वर्जित था। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान व सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। एसडीएम व एसडीपीओ दोनो पालियों की परीक्षा के दौरान केंद्रों का जायजा ले रहे थे।