पीरो बार के द्विवार्षिक चुनाव पर नहीं बनी सहमति।।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा । पीरो बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है। बिहार बार कौंसिल पटना के पत्र संख्या 977 दिनांक 15 .04.2023 एवं पत्रांक 1665 दिनांक 15.05.2023 के आलोक में पीरो बार एसोसिएशन के सत्र 2023 -2025 का चुनाव नये सिरे से कराए जाने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष अयोध्या तिवारी के अध्यक्षता में सचिव सुरेश पासवान एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बुधवार बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में मॉडल रूल 19 के तहत आम सहमति से चुनाव कराने हेतु आम राय बनाने की पूरजोर कोशिश की गई पर एक गुट निर्वाचक सूची में छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने को तैयार नहीं हुआ।
इसको लेकर सदस्यों में दो गुट हो जाने के कारण आपस में तू-तू मैं-मैं की स्थिति पैदा हो गई। जिससे चुनाव कराने पर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में अध्यक्ष द्वारा बैठक स्थगित कर दी गई। अध्यक्ष के अनुसार आगे बार कौंसिल को सूचना देकर कोई निर्णय के पश्चात् हीं चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विवाद की स्थिति में बार कौंसिल का सहयोग आवश्यक हो गया है। यदि विवाद नहीं सुलझता सै तो बिहार बार कौसिंल की देखरेख में चुनाव होगा।