ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर :-गड़हनी में हल्की नोक झोंक के बीच सम्पन्न हुआ 9वे चरण का मतदान…

पुरूष मतदाता 59.5% और महिला 63.2% कुल 61.35% हुआ मतदान

-बराप पंचायत में दो गुट आपस मे भिड़े हुई हवाई फायरिंग

गुड्डू कुमार सिंह:- गड़हनी।प्रखंड क्षेत्र में बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान सोमवार को हल्की नोक झोंक के साथ संपन्न हो गया।इस दौरान 8 पंचायतों में 122 मतदान केंद्रों पर अहले सुबह से ही मतदान के लिए लोग लाइन में खड़े होकर लोक तंत्र का महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।गड़हनी में नौवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक

 

61.35 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जिसमे पुरूष मतदाता 59.5% और महिला मतदाता 63.2% ने अपनी सहभगिता दर्ज कराई।5 बजे के बाद भी कई जगहों पर वोटिंग के लिए लोग लाइन में खड़े दिखे।गड़हनी प्रखंड के बराप पंचायत के बराप गांव में वोटिंग के दौरान

 

मार पीट की घटना सामने आई।सूत्र के अनुसार दो गुटों में हवाई फायरिंग की सूचना मिली।जिसमे किसी व्यक्ति की हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है।गड़हनी थाना दल बल के साथ बराप पहुँचकर मामले की छान बिन में जुट गई।वहीं प्रखंड के कई जगहों पर पुलिस

प्रशासन व मतदाता में हल्की फुल्की नोक झोंक की ख़बरे मिली।कई जगहो पर वोटर्स एक दूसरे के साथ उलझ गए,समय रहते पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली और मतदान शान्ति पूर्वक सम्पन्न करवाया।

देर शाम तक लाइन में लगे रहे मतदाता

बराप पंचायत के सिहार गांव में देर शाम तक लोग लाइन में लगे दिखे।सूत्र के अनुसार सिहार बरघारा गांव में दो वार्ड प्रत्यासी मतदाताओ को अपने पक्ष में वोट देंने के लिए दबाव बना रहे थे,जिसके चलते मतदाता असमंजस की स्थिति में वोट नहीं देने का निर्णय किया।देर शाम 5 बजे से पहले आपसी समझौता होने के बाद एकाएक सैकड़ों की संख्या में वोटर वोट देने बूथ पर पहुँचे।जिसकी वजह से वोटिंग में देरी होइ।

वोटिंग के उपरांत हुई हवाई फायरिंग

गड़हनी के बराप पंचायत के बराप गांव में वोटिंग के उपरांत देर शाम दो गुट के बीच हावई फायरिंग की घटना सामने आई।सूत्र के अनुसार वोटिंग के दौरान ही एक गुट के द्वारा मार पीट की गई थी जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है।देर शाम पुनः आपसी विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते हवाई फायरिंग शुरू हो गई।फ़ायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ गड़हनी पुलिस बराप पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!