ताजा खबर

*चुनावी जंग के लिए कांग्रेस का शंखनाद हमारा लक्ष्य डबल इंजन की सरकार का सफाया- डॉ. अखिलेश*

अविनाश कुमार/बिहार कांग्रेस आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है एवं पुरानी भूलों से सीख लेकर समय से पहले वार मोड में आ चुकी है। पिछले एक सप्ताह से चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के बाद आज उसके क्रियान्वयन का श्रीगणेश आज हो गया। इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह अपने समर्थकों के हूजूम के साथ चम्पारण का दौरा शुरू कर दिया। उधर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा वैशाली पहुँच चुकी हैं। इसी तरह बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम एक सप्ताह के दौरे पर अररिया, पूर्णिया, बेगुसराय के लिए निकल चुके हैं।
अगले दौर के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा भी युद्ध स्तर पर तैयार की जा रही है। मीडिया, सोशल मीडिया के द्वारा पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार करने में जुटी है। वहीँ वार रूम के पुनर्गठन का काम तेजी से जारी है।
बिहार के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर पटना पहुँच रहे हैं। 24 फरवरी को यह सिलसिला पटना जिला से शुरू होगा जिसके तहत पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले वर्तमान एवं पूर्व के  सभी जन प्रतिनिधि के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, प्रत्याशीगण, प्रखंड अध्यक्ष आदि लोगों के साथ मैराथन मीटिंग का दौर शुरू होगा। जमिनी हकीकत जानने के बाद प्रभारी प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ उसका विश्लेषण और उसपर मंथन करेंगे।
इसी तरह अगले दिन यानी 25 फरवरी को प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं का दल बेगूसराय पहुँचेंगे। इस बैठक में बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के सभी जमीनी स्तर नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी तरह 26 फरवरी को यह कारवां भोजपुर पहुँचेगी जहाँ भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिलों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा होगी। फिर यही सिलसिला 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर में दोहराया जाएगा जहाँ मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा एवं सीतामढ़ी के प्रतिनिधियों के साथ विचार मंथन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने चंपारण दौरा से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य डबल इंजन की सरकार का सफाया है। हमने 50 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य आसान नहीं है मगर नामुमकीन नहीं। हम इसे हासिल कर के रहेंगे। इस बार बिहार कांग्रेस के पक्ष में चैकाने वाला परिणाम देगा। हम इसी लक्ष्य के साथ चुनावी जंग में निकल रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button