ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फोन टैपिंग पर 22 जुलाई को राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस

जासूसी प्रकरण पर 22 जुलाई को राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस

मनीष कुमार कमलियापेगसस जासूसी प्रकरण और फोन टैपिंग के मामले में आगामी 22 जुलाई को बिहार कांग्रेस के नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जाएगा।

इस आशय की सूचना देते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य प्रमुख नेताओं, पत्रकारों और न्यायाधीशों की फोन टैपिंग नागरिक अधिकारों का हनन है। जासूसी का काम करके सरकार द्वारा निजता का हनन किया जा रहा है।

प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा वरिष्ठ नेता गण कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व विधानपार्षद सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाहों की तरह अपने फायदे के लिए विपक्ष और प्रमुख लोगों को निशाने पर लेकर उनके संवैधानिक अधिकारों की हत्या करने पर उतारू हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!