District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीएएसफ़ ने रामपुर चेक पोस्ट के पास डमी जाली नोट के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।

पकड़ा गया एक युवक बिहार सैन्य पुलिस (BMP) का जवान है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बीएएसफ़ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के 17वीं बटालियन बीएसएफ, किशनगंज सेक्टर और किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की शाम रामपुर के पास डमी जाली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में एक बिहार सैन्य पुलिस का जवान है। पकड़े गए युवकों में बिहार सैन्य पुलिस का जवान पप्पू कुमार नूनफरा, पियार, मुजफ्फरपुर और चंद्रशेखर सिंह कदमा, राजेपुर, पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। दोनो आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब दोनों बिहार नम्बर की बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से किशनगंज आ रहा था। टीम के द्वारा रामपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दोनों को रोका गया। बैग व बाइक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान डमी जाली नोट के 200 रुपये के 20 बंडल, 200 रुपये के 4 असल नोट, 500 रुपये के 10 बंडल डमी नकली नोट के साथ 500 रुपये के 2 असल नोट बरामद किया गया। वही 40 रुपये नेपाली मुद्रा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि पप्पू कुमार 2006 से मुजफ्फरपुर में बिहार सैन्य पुलिस बीएमपी-6 में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है। पप्पू कुमार के पास बिहार सैन्य पुलिस का मूल पहचान पत्र, चुनाव कार्ड और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दूसरे युवक चंद्रशेखर सिंह के पास 1 आधार कार्ड और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि जब्त डमी जाली नोट को किशनगंज में किसी को सौंपना था और नकली मुद्रा के बदले मूल भारतीय मुद्रा लेनी थी। मंगलवार को बिहार सैन्य पुलिस के गिरफ्तार कांस्टेबल और भारतीय नागरिक को जब्त सामानों के साथ सदर थाना किशनगंज को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!