ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बंगलादेश मुक्ति संग्राम के योद्धाओं की बलिदानी याद करेगी कांग्रेस-जया मिश्र”

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -आज दिनांक 26 जून,2021 को सदाकत आश्रम पटना में बंगलादेश मुक्ति संग्राम 1971 की 50वीं वर्षगांठ के आयोजन हेतु बिहार प्रदेश कांग्रेस स्मरणोत्सव कमिटी की पहली बैठक प्रदेश प्रवक्ता एवं उपरोक्त कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक श्रीमती जया मिश्र की अध्यक्षता में आहूत की गयी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा का मार्गदर्शन मिला। डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि मुख्य रूप से पूर्व प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प से पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांगला देश को आजाद मुल्क बनाया गया था उसके स्थापना के 50 वें वर्षगांठ पर कांग्रेस के मजबूत विदेश नीतियों को जन-जन तक प्रचारित करने के लिए हर कांग्रेसी को जमीनी स्तर पर कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराना चाहिये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोंगों को इंदिरा गांधी जी द्वारा उठाये गये कदम के बारे में बताया जायेगा और साथ ही साथ सेेना के जवानों द्वारा किये गये साहसिक कार्यो को भी युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यगणों को निर्देशित किया कि कार्यकर्ता की सफलता हेतु पूर्णतः सबका सहयोग करें और पूरे प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाएं।

प्रदेश प्रवक्ता एवं स्मरोणत्सव समिति की संयोजक श्रीमती जया मिश्र ने पूरे प्रदेश में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने पर गहन चर्चा की और सभी सदस्यगणों से उनके विचार भी जानें। श्रीमती जया मिश्र ने यह भी बताया कि सभी जिलों में स्मरणोत्सव कमिटी का गठन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा बहुत जल्द तय की जायेगी।

उक्त बैठक में डा0 किरण शर्मा, अरविन्द कुमार चैधरी, सुनील कुमार सिंह, आरिफ रजा, रमेश तिवारी, कमलेश कुमार सिंह, रंजीत यादव, मनीष कुमार सिन्हा,डा0 वरूण शर्मा, ललित सिंह,रेणु सिंह, मृणाल अनामय, राखी राणा एवं अविनाश झा उपस्थित होकर अपने विचार दिये।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!