ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

सत्याग्रह के नाम पर कांग्रेस अपनी वजूद को बचाने में लगी हुई है – विजय ओझा

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर – पलामू जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने बयान जारी कर कांग्रेस द्वारा प्रायोजित सत्याग्रह सभा को विफल बताया है।उन्होंने कहा कि यह सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से कांग्रेस देश में अपनी आखिरी सांसे गिन रही है।अगर सच्चे मायने में कांग्रेस को सत्याग्रह करनी ही है तो हेमंत सोरेन सरकार से पहले समर्थन वापस ले अथवा सरकार के खिलाफ राज्य में हो रहे महिला अत्याचार,अवैध खनन, बालू की खुली लूट, बेरोजगारी, ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर लूट जैसे विसंगतियों पर सत्याग्रह करें। देश में लगभग 70 वर्षों तक सत्ता संभालने वाली एक ही परिवार की पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता आज देशभर में घूम घूम कर लोकतंत्र समाप्त होने की जो दुहाई दे रहे हैं,वह दुहाई लोकतंत्र के नहीं अपितु एक परिवार बचाने के लिए हो रही है,देश की जनता इसको समझ चुकी है।सबसे लंबे समय तक देश की सत्ता में रहने के बाद भी विकास के नाम पर केवल ठेंगा दिखाने वाली पार्टी आज जब पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का विदेशों मे डंका बज रहा है तो इन्हे वह पच नहीं रही है। श्री ओझा ने कहा कि देश में गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस ने दिया अपितु वर्तमान कि मोदी सरकार ने ही सही मायनों में गरीबों को उनका हक दिया।

Related Articles

Back to top button