District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत

किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अरवा चावल शून्य कर देना है और उसना चावल का टारगेट पूरा करना है। सभी पैक्स को एकरारनामा पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कोई पैक्स इकरारनामा नहीं कराना चाहता है, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएम एसएससी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।