कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना एवं कर्नाटक की कांग्रेसी सरकारों द्वारा उन राज्यों में दी जा रही नौकरियों एवं रोजगार के आँकड़े जारी करे-राजीव रंजन
ऋषिकेश पांडे/जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना एवं कर्नाटक की कांग्रेसी सरकारों द्वारा उन राज्यों में दी जा रही नौकरियों एवं रोजगार के आँकड़े जारी करे।
श्री प्रसाद ने कहा कि 2005 के पहले श्री लालू प्रसाद जी एवं राबड़ी जी के कार्यकाल में बिहार की दुर्दशा का लंबा दौर लोगों ने झेला है । न नौकरियां थीं और न ही कोई रोजगार । पूरा बिहार जल रहा था । लोग अवसर की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे थे वहीं उग्रवाद एवं निजी सेनाओं के संघर्ष की वजह से बड़ी संख्या में लोग जान बचाने के लिए पलायन कर रहे थे । वहाँ से बिहार उबर रहा है । आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दृढ़ संकल्प एवं निरंतर प्रयासों से 10 लाख से अधिक नौकरियां एवं 28 लाख रोजगार दिए गए हैं और इस विधान सभा के कार्यकाल तक का लक्ष्य 12 लाख नौकरियां एवं 38 लाख रोजगार देने का है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मात्र एक दिन में बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से टीआरइ थ्री में चयनित 51,389 विद्यालय अध्यापकों को नौ मार्च रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि जातीय सर्वे के आधार पर आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों के एक एक सदस्य को छोटे उद्यम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 2 लाख रुपये दिए जा रहे हैं । स्पष्ट है कि आने वाले समय में बिहार में कोई भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा ।