पंचायत वार्ड सचिवों के निरस्तीकरण के खिलाफ है कांग्रेस : डॉ मदन मोहन झा

पंचायत वार्ड सचिव के निरस्तीकरण का आदेश अमानवीय: डॉ मदन मोहन झा
पंचायत वार्ड सचिव के निरस्तीकरण को रद्द कर स्थायीकरण करें सरकार: डॉ मदन मोहन झा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार सरकार द्वारा पंचायत वार्ड सचिवों के निरस्तीकरण सम्बंधित आदेश के खिलाफ गर्दनीबाग धरना स्थल पर 12 दिनों से धरने पर बैठे पंचायत वार्ड सचिवों के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा शामिल हुए।
धरने में बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे पंचायत वार्ड सचिवों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि 1 लाख 14 हजार पंचायत वार्ड सचिवों से साढ़े चार साल काम लेने के बाद अचानक से सरकारी आदेश निकालकर उनकी निरस्तीकरण कर देना कहीं से भी जनहितकारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना नल-जल योजना को घर घर पहुंचाने वाले पंचायत वार्ड सचिवों को स्थायित्व देने के जगह उनके ही निरस्तीकरण का आदेश देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि कोरोना से बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में वें बिहार के 1.14 लाख लोगों को बेरोजगार करके कितने परिवारों पर संकट खड़ी कर देंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि गूँगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए आपके इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि इस ठंड में अपने हक के लिए पटना की सड़कों पर खुले आसमान में पंचायत वार्ड सचिव जिस प्रकार से संगठित होकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं उनके संघर्ष में कांग्रेस पार्टी अपना योगदान देगी। उन्होंने उनके निरस्तीकरण सम्बंधित आदेश को रद्द करके उनकी सेवाओं के स्थायीकरण की मांग सरकार से की। सरकार धरनार्थियों के लिए टेंट और शौचालय की व्यवस्था करें अन्यथा आने वाले दिनों में धरनार्थी अपने अपने क्षेत्रों के एनडीए के विधायक और विधान पार्षदों के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
धरना का नेतृत्व कर रहें पंचायत वार्ड सचिव संघ के अध्यक्ष कामदेव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने हमारे पदों ले स्थायीकरण का आश्वासन देकर हमें अमानवीय तरीके से सीधे पद मुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। हमारे स्थान पर नए लोगों की बहाली की सरकार प्रयास कर रही है जबकि हमने पूरी निष्ठा से सरकार के कार्यक्रमों को पंचायत के प्रत्येक वार्ड में लागू कराया।
पंचायत वार्ड सचिव संघ के प्रदेश सचिव सिकंदर साव ने कहा कि बहरी सरकार यदि हमारी मांग नहीं मानती है तो हम सरकार के आदेश के खिलाफ लड़ाई लड़ने को सड़कों पर उतरेंगे।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस नेता स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित हजारों के तादाद में पंचायत वार्ड सचिव सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।