राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज में परिणाम संतोषजनक…

विगत 24 नवंबर को अपने प्रदेश के सारण जिले में बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, छपरा, गया, मुंगेर, भोजपुर, वैशाली, लखीसराय, पूर्णिया, और सारण सहित लगभग सभी जिलों से कुल 63 चयनित सक्षम खिलाड़ीगण राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।अपने जिले के 5 खिलाड़ी भी प्रदेश के इस सर्वोच्च स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सम्मिलित थे।टीम के वापस लौटने पर उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा प्रतिभागियों के निजी प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अपने जिले के रोहन कुमार, मुकेश कुमार, निरोज खान, प्रत्युष कुमार, एवं रूद्र तिवारी को क्रमश 22, 23, 30, 35 एवं 45वां स्थान प्राप्त हुआ।उन्होंने इस परिणाम को संतोषजनक बताया एवं कहा कि हमारे खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं मौजूद है।इस प्रतियोगिता में एक समय रोहन एवं मुकेश अपने प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती दे रहे थे।तथा रोहन इस प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एवं उप विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अररिया निवासी कुमार गौरव को लगभग परास्त भी कर चुके थे पर दुर्भाग्य से उन्हें अंतिम सफलता नहीं मिल सकी।जिला शतरंज संघ परिवार के डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, राजकरण दफ्तरी, डॉ इच्छित भारत, डॉ सचिन प्रसाद, गोविंद बिहानी, शंकरलाल महेश्वरी, इंजीनियर अर्जुन प्रसाद, कमल मित्तल, मनीष जालान, संजय किला, डॉo एम आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, शिफा सैयद हाफिज, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ एमएम हैदर, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, उमेश अग्रवाल, रवि राय, कविता जूलियाना, अपूर्व कुंडू, मनीष जैन, डॉ शेखर जालान सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर उन्हें बधाइयां दी तथा भविष्य में और बेहतर परिणाम देने हेतु प्रेरित किया।