किशनगंज : सिलीगुड़ी शतरंज के विजेताओं को मिल रही बधाइयां
बंगाल सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 250 बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें विभिन्न आयुवर्गों के खिलाड़ियों के लिए शीर्ष के 10 स्थानों तक पहुंच पाने पर उन्हें ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किए जाने का प्रावधान था

किशनगंज, 19 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पिछले रविवार को सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मारवाड़ी पैलेस में आयोजित की गई प्रथम नवरात्रि सुपर शतरंज प्रतियोगिता में सम्मिलित अपने जिले के सफल प्रतिभागियों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन विजेता खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता बच्चों के लिए आयु वर्गों की एक आकर्षक प्रतियोगिता थी। इसमें बंगाल सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 250 बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें विभिन्न आयुवर्गों के खिलाड़ियों के लिए शीर्ष के 10 स्थानों तक पहुंच पाने पर उन्हें ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किए जाने का प्रावधान था। इसके अंडर-8 आयु वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ियों में हार्दिक प्रकाश एवं अथर्व राज को क्रमशः दूसरा व चौथा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं अंडर-10 में सुरोनोय दास, जयब्रतो दत्ता एवं धान्वी कर्मकार ने क्रमशः चौथा, पांचवा एवं सातवां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। अंडर-12 में ऋत्विक मजूमदार 10 वें स्थान पर रहे। इन्हें ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अपने जिले के इन बाल नन्हे खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर इन्हें संघ के इस वर्ष के नव मनोनीत उपाध्यक्षगण यथा राकेश जैन, आयेशा खातून, मनोज मजूमदार, नवीन कुमार सिंह, बासुकीनाथ गुप्ता, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल, तारिक अनवर के साथ-साथ अन्य जनों से लगातार बधाइयां मिल रही हैं। साथ ही बच्चों के अभिभावकगण यथा डा. अमर कुमार साहा, डा. ज्योति प्रभा, मयंक प्रकाश, कमल कर्मकार, राजेश कुमार दास, सुनीता दास एवं अन्य को भी अपने बच्चों का साथ देने हेतु सराहा जा रहा है।