राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव मनोनित प्रदेश अध्यक्ष का अभिनन्दन।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम का प्रदेश कार्यालय में आज अभिनन्दन किया गया । ज्ञातव्य है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने मो. नवाज आलम को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
राजद कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो. खुर्शीद ने श्री आलम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारियों के साथ हीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव एवं बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव,फैयाज आलम कमाल, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद राम, निर्भय अम्बेडकर,मदन शर्मा सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री आलम ने नयी जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, इस पर खड़ा उतरने का प्रयास करुंगा।