नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को बधाई।…

सोनू यादव; राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राजद के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को बधाई दिया है।राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के दूरदर्शी सोच और सकारात्मक पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची का विस्तार करते हुए आठ नये राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का मनोनयन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सर्वश्री डॉ श्याम कुमार, डॉ राजकुमार राजन , डॉ रविशंकर रवि , जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर डॉ बादशाह आलम , पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उत्पल बल्लभ , बीआरए विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर डॉ राकेश रंजन,मगध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अनुज कुमार तरुण एवं जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश पाल को राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है । जिसकी अधिसूचना पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा जारी किया गया है।