*बधाई व शुभकामनाएं_डॉक्टर प्रेम कुमार*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल 12.92 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।उन सभी विद्यार्थियों की हार्दिक बधाई जिन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, लेकिन उन विद्यार्थियों को भी मेरी ओर से विशेष शुभकामनाएं हैं जिन्होंने किन्हीं कारणों से इस बार परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर सके। उन्हें हतोत्साहित या निराश होने की जरूरत नहीं है। एक परीक्षा का परिणाम ही जिंदगी नहीं है। परीक्षाएं जीवन में आती_जाती रहेंगी।परीक्षा का फिर से आप तैयारी करें सफलता आपका कदम चूमेगी। सफलता और असफलता मनुष्य के जीवन में आती_जाती रहती है। किसी ने ठीक ही कहा है असफलता ही सफलता का द्वार खोलती है। अतः आप मन में हीन भावनाएं न लाएं। इस बार के परीक्षा में पुरस्कार की राशि बिहार सरकार ने दोगुनी कर दी है। अब बिहार के टॉपर विद्यार्थी को एक लाख की जगह ₹2,00,000 नगद एवं लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी मिलेंगे। वहीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी को 25,000 ₹ की जगह अब ₹50,000 रुपए की राशि मिलेगी। अतः सभी सफल विद्यार्थियों को एक बार फिर से मेरी ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई।बिहार टॉपर विद्यार्थी को भी बिहार का नाम रोशन करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।*