राज्य

एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना द्वारा बांका में कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटिनेंस एवं नेटवर्किंग उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ समापन समारोह।..

पटना डेस्क :-एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना द्वारा आकांक्षी जिला बांका के तेलिया में राजकीय आईटीआई में आयोजित (दिनांक 19.09.2023 से दिनांक 02.11.2023 तक आयोजित) कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटिनेंस एवं नेटवर्किंग उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह गुरुवार (02.11.2023 ) को आयोजित या गया, जिसमें सफल 28 प्रतिभागियों / भावी उद्यमियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम का समन्वयन रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धनंजय कुमार, मो जमालुद्दीन इत्यादि सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता, कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों में प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। रविकांत ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं मे बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में रविकांत, सहायक निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे माय एमएसएमई, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन, ज़ेड सर्टिफिकेशन योजना, एमएसई –सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत ने किया।
**

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!