किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीमांचल सेवा फाउंडेशन द्वारा नवनिर्वाचित विधायक 55 कोचाधामन सरवर आलम के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत

किशनगंज,29नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सीमांचल सेवा फाउंडेशन के संस्थापक हसीबुर रहमान द्वारा 55-कोचाधामन विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग, बिहार निर्वाचन आयोग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को एक विस्तृत लिखित शिकायत भेजी गई है।

संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह शिकायत Representation of People Act, 1951 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उम्मीदवार पर नामांकन एवं शपथ-पत्र में गलत/अपूर्ण जानकारी देने के आरोप को लेकर दर्ज कराई गई है।
फाउंडेशन का कहना है कि शिकायत के साथ कई दस्तावेज़ भी संलग्न किए गए हैं, जिनकी जांच आवश्यक है। संस्था की ओर से यह मांग रखी गई है कि यदि आरोप सत्य पाए जाएँ तो संबंधित विधायक की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाए तथा कानूनी कार्रवाई की जाए।

हसीबुर रहमान का कहना है कि “हमने निष्पक्ष चुनाव और पारदर्शिता के हित में तथ्यों के आधार पर शिकायत प्रस्तुत की है। लोकतंत्र में मतदाताओं को सही जानकारी मिलना उनका अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का दायित्व है।”

फाउंडेशन ने संबंधित सभी सबूतों की गहन जांच कराने एवं चुनाव को अमान्य घोषित करने पर भी विचार करने की अपील की है। संस्था ने कहा कि वह पूरे मामले में कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत आगे भी सहयोग करती रहेगी, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!