आरा स्टेशन पर टीटी के गाली गलौज से परेशान है आने जाने वाले यात्री।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा : भारतीय रेलवे तेजी से आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है. साथ ही यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए भी रेलवे समय-समय पर कदम उठाता रहता है , पर कुछ लोगों की वजह से रेलवे बदनाम हो रहा है ताजा मामला दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन की है जहां एक टीटी हर रोज बदसुल्की से यात्री परेशान हो रहे हैं, ताजा घटना बुधवार की है जहां कुछ व्यक्ति दिल्ली के ओर से आरा रेलवे स्टेशन को उतरते हैं और ट उनको पकड़ता है यात्री टिकट भी दिखाते हैं पार्टी एक और नॉन एसी का बहाने उन पर टूट पड़ते हैं और गाली गलौज करते हैं देख सकते हैं एक वीडियो भी एक मीडिया के द्वारा लिया गया है जिसमें यात्री टीटी का शिकायत कर रहा है जिसमें टीटी द्वारा गाली गलौज करने की बात कर रहा है। यह पहली घटना नहीं है कई घटना ऐसी हो चुकी है और यात्री काफी परेशान है वही यात्री ने कहा कि हम डीआरएम को शिकायत करेंगे।