ताजा खबर

राजस्व कर्मचारी के अनिश्चित कालीन हड़ताल से आम लोगों को हो रही परेशानी

दिलीप बिश्वास पलासी / अररिया
बीते चार फरवरी से विभिन्न माँगों के समर्थन में किये जा रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। दूर दराज से लोग जमीन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए अंचल कार्यालय आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। रामनगर पंचायत का मो सुलेमान तथा ब्रहकुंबा पंचायत का पशुपति मंडल ने कहा कि बीते सोमवार से लगभग बीस किलोमीटर दूर से आते हैं और यहाँ आने के बाद किसी से भेंट तक नहीं होती है। वहीं अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि बिहार राज्य राजस्व कर्मचारी संघ के आहवान पर हम लोग अपनी माँगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!