अररिया : स्थान्तरित थानाध्यक्ष शिव पूजन को दी गयी भावभीनी विदाई

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार के स्थान्तरण के बाद बुधवार को पलासी थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर स्थान्तरित थानाध्यक्ष को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्हें माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर कर विदाई दी गयी। इस अवसर पर प्रमुख प्रितिनिधि सह पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया मोहम्मद रागिब उर्फ बबलू, पूर्व मुखिया फिरोज आलम, अली बाबा आदि लोगो ने स्थान्तरित थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार के कार्य कलापो की प्रशंसा की। इस अवसर पर वर्तमान थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार को माला पहनाकर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अपराध को कंट्रोल करने तथा शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता है। इस के लिये आप सभो की सहयोग की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं को किसी सूरत में बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर निकेल कसने के लिये सघन अभियान चलाया जयगा। थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों से अपेक्षित सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर सीओ विवेक कुमार मिश्र, पुअनि शाहजहां खान, पुअनि कनक लता, सुधा रानी, सोबराती हुसैन, संजय कुमार, सुरेन कुमार, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया मो० रागिब उर्फ बबलू, राम प्रसाद चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मल्लिक, निशांत कुमार, संजय मांझी, इम्तियाज आलम, विश्वजीत शाही, अमर सिंह, फिरोज आलम, अली बाबा, सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से शिव पूजन कुमार को माल्यार्पण कर विदाई दी।