ताजा खबर
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा, पटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया, विद्यार्थियों से वार्ता की गई तथा शासी निकाय की बैठक की गई।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ भवन निर्माण निगम के अभियंताओं को मार्च, 2026 तक संस्थान के वरीय शाखा के लिए निर्माणाधीन तीन मंजिला विद्यालय भवन, प्रशासनिक भवन, एकैडमिक भवन एवं 150 बेड के चार मंजिले छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। कनीय शाखा की जर्जर स्थिति तथा विद्यार्थियों की असुविधा को देखते हुए छात्रों के हित में संस्थान के प्रांगण में इसके लिए नए भवन का निर्माण करने तथा वर्तमान भवनों की मरम्मति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।