राज्य

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना द्वारा आज गाँधी मैदान, पटना में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

विदित हो कि परेड में कुल 20 टुकड़ी भाग ले रही है। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसटीएफ, बीएसएपी-1, सिक्किम पुलिस, बीएसएपी बल-19(ओ.) (महिला कमांडो), बिहार पुलिस (पुरूष), यातायात संचालन (पटना), बिहार जेल पुलिस, मद्यनिषेध पुलिस, बीएचजी (पुरूष), बीएचजी (महिला), एनसीसी आर्मी (पुरूष), एनसीसी आर्मी (महिला), एनसीसी नेवी (पुरूष)/(महिला), एनसीसी एयर (पुरूष)/(महिला), स्काउट गाईड (पुरूष तथा महिला) एवं स्वान दस्ता के साथ अग्निशमन, बैंड, बिगुलर एवं अश्वारोही पुलिस भी परेड के पूर्वाभ्यास में उपस्थित थी।

आयुक्त ने कहा कि ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है। यह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है। अधिकारीगण निर्धारित मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौसम में परिवर्तन यथा आँधी-तूफान एवं बरसात को ध्यान में रखकर सभी तैयारी सुनिश्चित रखें।

परेड निरीक्षण से पूर्व आयुक्त द्वारा शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया गया।

 

जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी, पटना द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि–व्यवस्था संधारण हेतु गाँधी मैदान, पटना में दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। सभी को सजग एवं तत्पर रहकर दायित्वों का समुचित निर्वहन करने का आदेश दिया गया। आम जनता का गाँधी मैदान में प्रवेश गेट नं. 5, 6 एवं 7 से होगा। जिला प्रशासन द्वारा 60 स्थानों पर 04 सेक्टर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 103 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल 112 पर दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!