ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आयुक्त पटना प्रमंडल निर्वाचित पदाधिकारी श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद के शिक्षक स्नातक निर्वाचन के संबंध में सभी को शाखा के पदाधिकारियों के साथ चुनाव कार्य के प्रगति की समीक्षा की तथा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद बैठक में आयुक्त पटना प्रमंडल ने सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को पूरे पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष भयरहित एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया।

सभी निर्वाचित पदाधिकारी को आर ओ हैंड बुक का गहन अध्ययन कराने तथा आयोग के दिशा निर्देश से अवगत होकर उनके अनुरूप कार्य करने का दिया आदेश।

आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मत पर टीका मतपत्र से संबंधित कार्य अपनी देखरेख में पूरी मुस्तैदी से कराना सुनिश्चित करेंगे। यह भी निर्देश दिया कि वह निर्धारित तिथि को कार्य योजना बनाकर मत पत्र लाना सुनिश्चित करेंगे।

बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि  बज्रगृह /मतगणना केंद्रों की तैयारी का सर्वेक्षण करना सुनिश्चित करें। मतदान के  उपनान्त पोल्ड मातपेटीकाओ
एवं अन्य सामग्री को प्राप्त करने तथा मतगणना आदेश तैयार करने का दिया निर्देश।

आयुक्त ने प्रभारी पदाधिकारी अधिकारी वाहन कोषांग को निर्देश दिया कि वह संबंधित तीनों जिलों तथा पटना नालंदा एवं नवादा के वाहन कोषांग के प्रभारी से सामान्यव स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे।

आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग हेतु कर्मियों की सूची तैयार कर प्रशिक्षण हेतु पत्र निर्गत किया जाए। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि वह मास्टर ट्रेनर के अतिरिक्त अन्य संबंधित कर्मियों का भी ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें।

कोविड-19 के  मद्देनजर मास के सैनिटाइजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का तथा विभाग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित कराएं कि नामांकन हेतु आने वाले उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन  कराया जा रहा है।

यह भी निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ सामान्यव
कर आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट के अनुसार नामांकन एवं समीक्षा पत्र 3 गो नाम निर्देशित की सूची पत्रांक 4 पत्रांक से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रपत्र 7 ख इत्यादि की तैयारी की समीक्षा कर ले।

यह भी निर्देश दिया कि एफिडेविट को वेबसाइट पर प्रतिदिन अपलोड कर सूचना पट पर प्रकाशित कराया जाए मतगणना प्रक्रिया में सहायक निर्वाचित पदाधिकारी का अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए।

आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट की तिथि संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लागू आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए तथा एमसीसी पर शत-शत निगरानी रखी जाए।

यह भी निर्देश दिया कि पटना नालंदा एवं नवादा जिले  से समान्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली जाए। इस संबंध में यदि कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निदान कर लिया जाए।

सह -वीडियोग्राफी कोषांग- जिला स्तर पर गठित वीडियोग्राफी कोषांग समान्वय स्थापित कर किसी प्रकार के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित वीडियो ग्राफी का अवलोकन कर  कार्यवाही सुनिश्चित करवाया जाए।

आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह बिहार विधान परिषद के शिक्षक स्नातक निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट के आलोक में यह सुनिश्चित करें कि हेल्पलाइन सुनिश्चित रूप से कार्यरत है।

आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि बिहार विधान परिषद के शिक्षक स्नातक निर्वाचन से संबंधित आदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो प्राप्त शिकायतों   के संबंधित पदाधिकारियों को भेजते हुए उसका त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षको के लिए आवश्यकता अनुसार आवश्यक सामग्री का फोल्डर तैयार कर लें आयुक्त ने यह भी कहा की कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह जिलों में गठित कर्मिक कोषांग प्रशिक्षण कोषांग एवं वाहन कोषांग के समान्वय स्थापित करना और किसी प्रकार की समस्या के निराकरण में सहयोग करना।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button