अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फंदे से लटकी मिली महिला, शरीर पर खून और चोट के निशान…पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और कपड़ों पर खून का दाग है जिस रस्सी से फंदा लगा है वो भी पीछे की ओर न बंधकर आगे की ओर बंधा है…

किशनगंज लगातार दो दिनों से फांसी लगातार महिला की मौत से शहरवासी सकते में हैं।बुधवार को रूईधासा निवासी पल्लवी की मौत से लोग उबर नहीं पाए थे कि गुरूवार को गांधीनगर में तुलसी की मौत का मामला सामने आ गया।टाउन थानाक्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित गांधीनगर में गुरूवार को 32 वर्षीया तुलसी तिवारी का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया।घर के बरामदे में गले में दुपट्टा के सहारे झूलता शव देख परिजनों ने शोर मचाया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाउन पुलिस ने दुपट्टे को काटकर शव को नीचे उतारा।मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए वहीं शव के पास ही एल्युमिनियम की सीढ़ी गिरी हुई थी।शरीर पर चोट का निशान देख सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय ने कहा कि जिस तरह शरीर पर चोट के निशान हैं उससे प्रथमदृष्टया यह हत्या लग रहा है।उन्होंने कहा कि अगर मृतका को सुसाइड करना होता तो अपने कमरे में कर सकती थी।बताया गया कि महिला अपने बच्चों के पढ़ाई के कारण अपने ससुराल खरखरी में नहीं रहकर मायके में रह रही थी।पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और कपड़ों पर खून का दाग है।जिस रस्सी से फंदा लगा है वो भी पीछे की ओर न बंधकर आगे की ओर बंधा है।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।वहीं परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।परिजनों द्वारा किसी प्रकार की हत्या या अन्य कारणों से मौत की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।वहीं पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए घटना स्थल से पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।शंकर गुप्ता की 32 वर्षीय पुत्री तुलसी तिवारी की शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खरखरी निवासी रमेश तिवारी के साथ हुई थी।मृतका तुलसी तिवारी की 8 व 6 साल का दो बेटा भी है।पति के रोजगार के सिलसिले में प्रदेश चले जाने के बाद वह बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से मायके में रह रही थी।परिजनों के अनुसार बुधवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद उपरी मंजिल पर स्थित कमरे में सोने चले गए थे।जबकि तुलसी निचले तल स्थित कमरे में सो रही थी।गुरुवार सुबह नींद खुलने के बाद जब सब लोग नीचे आए तो उन्हें तुलसी का मृत शरीर पंखे से झूलता मिला।टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद के अनुसार घटना स्थल से सभी जरूरी साक्ष्य एकत्र करते हुए बेसरा सुरक्षित रखा गया है।सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!