ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) पद की रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 24 अप्रैल को।।.

विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) पद की रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। विधि- व्यवस्था संधारण एवं भीड़-प्रबंधन हेतु

स्टैटिक,जोनल,उड़नदस्ता तथा सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।अधिकारीद्वय ने संयुक्त जिलादेश में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।

विदित हो कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित यह परीक्षा दिनांक 24.04.2022 को पटना स्थित 42 (बियालीस) परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में आयोजित की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि उक्त परीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी, पटना को परीक्षा संयोजक नामित किया गया है।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए 53 स्टैटिक दंडाधिकारियों -सह- प्रेक्षकों, 14 जोनल दंडाधिकारियों-सह-समन्वय प्रेक्षकों , 9 उड़नदस्ता दंडाधिकारियों तथा 7 सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है।

डीएम डॉ0 सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि* अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर तथा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, पटना अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण संचालन हेतु विधि-व्यवस्था संधारण के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं परीक्षा-कार्य समाप्ति तक भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे।

अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना/पूर्वी, पटना/पश्चिमी, पटना उक्त परीक्षा के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

डीएम डॉ0 सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।*

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!