तिरंगा हवाओं से नहीं बल्कि शहीदों और वीर सैनिकों की सांसों से लहराता है – कर्नल संजय अखौरी

नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – हमारा तिरंगा झंडा इसलिए नहीं फहरता की हवा चल रही होती है, यह हर उस जवान की आखिरी सांस से फहरता है, जिन्होंने इसकी रक्षा में अपने प्राणों को उत्सर्ग कर देते हैं। आज पूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना के ऑफिसर इन चार्ज कर्नल संजय अखौरी
(से. नि.)ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किया । इस के पहले पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्यालय परिसर में कर्नल अखौरी और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। उसके बाद, राष्ट्रीय गान का गायन किया गया और सभी सम्मानित पूर्व सैनिकों ने झंडे को सलामी दिया। तत्पश्चात पूरा क्षेत्र “भारत माता की जय, वंदे मातरम और पूर्व सैनिक आए हैं, नई उम्मीदें लाए हैं” के गगन भेदी नारों से गूंज उठा। उसके बाद सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस के समारोह में ई सी एच एस के ऑफिसर इन चार्ज कर्नल संजय अखौरी (से. नि.), अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिला संरक्षक शिव जी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, महा सचिव दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, सचिव अशोक कुमार मेहता, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, कॉर्डिनेशन अधिकार रमन श्रीवास्तव, सम्मानित सदस्य रामबदन, उदित नारायण पांडेय, अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मनी शंकर जी, सम्मानित सदस्य संजय कुमार शर्मा, अंबिका सिंह, निरंजन सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजन सिंह, और, ऑल इंडिया रेडियो से संजय मिश्र आदि की सहभागिता रही।