आचार संहिता लागू — निर्वाचन तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम का फोकस
पेड न्यूज और भ्रामक प्रचार पर कड़ी चेतावनी, होगी कठोर कार्रवाई, हर बूथ पर सशस्त्र बल, वीवीपैट और ईवीएम पूरी तरह तैयार

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की घोषणा होते ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सोमवार को किशनगंज समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन तैयारियों, कानून-व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।
“हर दल और उम्मीदवार के लिए आचार संहिता का पालन अनिवार्य”
डीएम विशाल राज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “चुनाव आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी है। किसी भी प्रकार का पेड न्यूज, भ्रामक प्रचार या अवैध गतिविधि स्वीकार्य नहीं होगी। ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे विश्वसनीय जानकारी प्रसारित करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूती दें।
सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट तैयार
डीएम ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर EVM और VVPAT मशीनों की टेस्टिंग और तैनाती पूरी की जा चुकी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था: हर बूथ पर पुलिस और पारा मिलिट्री बल
डीएम ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई है। हर मतदान केंद्र पर सशस्त्र बलों की तैनाती होगी।
पारा मिलिट्री फोर्स, स्थानीय पुलिस, एवं QRT (Quick Response Team) सक्रिय रहेंगी। मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी, और तत्काल हस्तक्षेप दल तैयार रहेंगे। संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष पहचान की जा चुकी है।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
- पेड न्यूज और फर्जी प्रचार पर ज़ीरो टॉलरेंस
- सभी बूथों पर EVM-VVPAT पूरी तरह तैयार
- पारा मिलिट्री फोर्स + पुलिस = 3 लेयर सुरक्षा
- मोबाइल पेट्रोलिंग, CCTV निगरानी और क्विक रिस्पॉन्स टीम
- मीडिया से पारदर्शिता में भागीदारी की अपील
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता है कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष हो। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को समय रहते खत्म किया जाएगा।” प्रेस वार्ता के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे।
प्रशासन ने मीडिया से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और प्रामाणिक चुनाव संबंधित सूचनाएं जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें। “मतदाता का भरोसा ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी पूंजी है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि उसे कायम रखें।”