ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी ने 2022 – 23 की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी

केवल सच – रांची

गुड्डी साव :- रांची – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के दरभंगा हाउस में सीएमडी  पीएम प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के गतिविधियों के बारे में दी जानकारी साथ ही बी साईं राम, पंकज कुमार ,आर बी प्रसाद, हर्ष नाथ मिश्र, पवन कुमार मिश्रा भी मौजूद थे सीसीएल के सीएमडी ने जानकारी दी कि सीएसआर पर 26 करोड़ रुपये इस वित्तीय वर्ष 2022- 23 में कोयले का उत्पादन किया गया यह सीसीएल ने अब तक सबसे अधिक उत्पादन में रिकॉर्ड टारगेट हासिल किया है 76.09 मिलियन टन कोयले का उत्पादन 2022 – 23 मे राज्य सरकार ग्रामीणों के सहयोग से हुआ है यह लक्ष्य पिछले वर्ष 68.85 एमटी था पिछले वर्ष की तुलना में 11 फ़ीसदी उत्पादन इस वर्ष अधिक हुआ है आने वाले वर्ष में 84 मिलीयन टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य है सीएमडी ने कहा कि सीएसआर अवार्ड के लिए 26 करोड रुपए खर्च इस वर्ष में किए गए पिछले 2020 में सीसीएल को सीएसआर अवार्ड मिला था आने वाले समय में सीएसआर के जरिए रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में 65.25 करोड़ की लागत से 5000 सीटों वाली एक लाइब्रेरी तैयार की जाएगी उन्होंने बताया कि अब तक रजरप्पा पूर्णाडीह

के साथ कुछ माइंस में stage-1 क्लीयरेंस ही मिला है जिसे लेकर तीन-चार माइंस में परेशानी आ रही है एथलीट अंजलि उरांव के मौत के मामले में भी सीएमडी ने कहा कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है

Related Articles

Back to top button