1700,करोड़ पुल टूटने पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान।।……

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था। हम तब भी अधिकारियों से पूछे था कि ऐसा क्यों हुआ?
2014 से इस पर काम शुरू हुआ था। कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमने विभाग के अधिकारियों को निर्देश
दिए कि आप मौके पर जाकर देखिए। जिसकी भी खामी है उस पर तुरंत कार्रवाई करिए। अब तक तो पुल का काम पूरा हो जाना चाहिए था।
पुल गिरने पर एक्शन में नीतीश..
मुख्यमंत्री ने बेहद गुस्से में कहा कि हमने अधिकारियों को कह दिया कि इस मामले को तत्काल देखिए। ठीक नहीं बना रहा तभी ना गिर जा रहा भाई। इसका मतलब है और मजबूती से बनना चाहिए था। पुल को अब तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। इससे लोगों को कितनी राहत मिलती। लेकिन पुल निर्माण नहीं हुआ तो हमको बहुत तकलीफ हुआ। हमने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी कह दिया है।