किशनगंज : जेडीयू प्रदेश सचिव डॉ तारा स्वेता आर्या ने एसपी को आवेदन दे लगाई सुरक्षा प्रदान करने की गुहार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जदयू की बिहार प्रदेश सचिव डॉ तारा स्वेता आर्या अपने और अपने परिवार पर असामाजिक तत्वों से जान का खतरा बताया है। उन्होंने किशनगंज पुलिस कप्तान डॉ इमानुल हक मेगनु को दूरभाष पर जानकारी देते हुए, लिखित शिकायत भी सदर थाने को दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने विशेष सूत्रों से पता चला है कि दस दिनों के अंदर किशनगंज में आपराधिक गतिविधि होने वाला है, जिसमें किशनगंज के हिन्दू समुदाय के दो बड़े कद के नेता, एक महिला और एक पुरूष जो एनडीए में शामिल है, उन्हें असामाजिक तत्वों के द्वारा टारगेट किया गया है।डॉ तारा ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुरुष नेता का नाम सार्वजनिक नहीं की है और ना ही सूत्र के नाम का खुलासा की। जदयू प्रदेश सचिव के द्वारा किशनगंज एसपी के नाम दिया गया लिखित आवेदन में अपने और अपने परिवार का सुरक्षा प्रदान करने के लिए एसपी से गुहार लगायी है।