
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मिशन समृद्धि संस्था के अंतर्गत नि:शुल्क चल रहे समृद्धि की पाठशाला के बच्चों के बीच पाठ्य खाद्य खेल सामाग्री एव अन्य जरूरतों की वस्तुओं का वितरण समय-समय पर होता ही रहता है । उनकी जरूरत कपड़े भी होते हैं जिनके लिए मेदिनीनगर के अलावा अन्य शहरों से भी उनके लिए ड्रेस आते रहते हैं।कल उनके बीच कपड़ों और चना गुड़ का वितरण किया गया। बहुत ही कम संसाधन से मिशन समृद्धि संस्था वंचित समुदाय के बच्चों को शिक्षित करना जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण करना महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु कार्य करती है। इन सबों के पीछे समृद्धि टीम का बहुत बड़ा योगदान है । नि:स्वार्थ भाव से उनका सेवा देना बेमिसाल है। अहिल्या गिरि बैजन्ती गुप्ता वीणा राज रंजीता शिल्पी गोस्वामी शीला गोस्वामी शैलेंद्र कुमार ऋषि कुमार अन्य सबों का सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद। बच्चों के लिए कपड़े देने के लिए कल्याणी श्रीवास्तव आरती श्रीवास्तव कोमल प्रिया शिल्पा गिरि मनीषा गिरि का भी धन्यवाद।