ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गांधीवाद अमर रहे ! भारत के गौरव महात्मा गांधी ( बापू ) को हार्दिक नमन !

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:–गांधी जयंती 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आज पटना के ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय में Prem foundation एवं विमर्श द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ तथा गांधी सद्भावना एवं शांति पुरस्कार चुने हुए समाजसेवियों को दिया गया !

अंतरराष्ट्रीय स्तर के गांधीवादी एवं पटना गांधी संग्रहालय के सचिव आदरणीय डॉ रजी अहमद साहब के दर्शन हुए ! गांधी के संबंध में कुछ जिज्ञासा है , रजी अहमद साहब ने समाधान किया , उन्होंने बताया कि गांधी अंतिम बार 5 जुलाई को 1947 को पटना आए थे !
और भी जानकारी रजी अहमद साहब ने दी , गांधी के संबंध में जिज्ञासाओं को उन्होंने अपने उत्तर से संतुष्ट किया !

हमारे साथ उपस्थित थे , प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम कुमार जी , सूचना प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक श्री अमर नाथ झाजी, सीए. रितेश आनंद , विधि विमर्श ( पत्रिका ) के सम्पादक अधिवक्ता रण विजय जी, प्रेम यूथ फाउंडेशन की युवा टीम के युवा सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे! 18 मनोनीत सम्मानित लोगों को ‘ गांधी सद्भावना एवं शांति पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!