एमएसएमई के द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना डेस्क:– भारत सरकार के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा द्वारा एक कोचिंग सेंटर बिहटा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने की। इस कार्यक्रम में सभापति प्रियंका कुमारी (नगर परिषद, बिहटा), डॉ. उदित सतीजा राष्ट्रीय सेवा योजना, नोडल अधिकारी, आईआईटी बिहटा, कार्यक्रम समन्वयक अंकेश कुमार उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में 300 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रियंका कुमारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने पर विशेष जोर दिया। वहीँ, संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक, एमएसएमई, ने इस कार्यक्रम को बेरोजगारी दूर करने के लिए बहुत ही सराहते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुद्रा लोन पर विशेष जानकारियां दी। अंकेश कुमार ने युवकों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया, साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना पर विशेष चर्चा किया। कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसी तरह के और कार्यक्रम को आयोजित करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में द ओशो कोचिंग सेंटर के शिक्षकगण में ओशो मनीष, मंजीत प्रकाश, भूपेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार वर्मा, समाजसेवी अंकित कुमार, उमेश कुमार, बिट्टू कुमार उपस्थित रहे।
***