नवेंदु मिश्र
रांची – झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी उपायुक्तों को नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयार रहने का दिया निर्देश।हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में उपायुक्तों को लिखा पत्र। पत्र के अनुसार आयोग पूर्व में ही चुनाव के लिए सभी जिलों को मतदान सामग्रियां उपलब्ध करा चुका है। जिलों को उपलब्ध करायी गयी सामग्रियों को छोड़ कर अन्य सामग्रियों की व्यवस्था जिला चुनाव पदाधिकारियों के स्तर से किया जाना है। उन सामग्री, परिवहन, आचार संहिता, मीडिया, निर्वाचन सूचना-तकनीकी आदि कार्यों के लिए आयोग ने कोषांग का गठन कर आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्तों को कहा है कि न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य के 48 नगर निकायों में चुनाव कराया जाना है। आयोग ने उपायुक्तों को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सामग्रियों की व्यवस्था व अन्य मदों में व्यय भार का आकलन करते हुए नगर विकास विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि निकाय चुनाव के सृदृढ़ संचालन के लिए जिलों में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कोषांगों का गठन कर सूची उपलब्ध करायी जाये। इस कारण यह कयास लगाया जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकती है।