किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को सीमा सुरक्षा बल किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 17वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी बिनंदपुर में एक सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर डीआईजी सीडी अग्रवाल, 17वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट अजीत कुमार की उपस्थिति में सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीएसएफ के अधिकारीगण, गांव के सदस्य, छात्र और बीओपी बिनंदपुर के आसपास के गांव के ग्रामीण लोग कार्यक्रम में उपस्थित थें। कार्यक्रम के दौरान स्टेशनरी सामग्री, खेल सामग्री, फर्नीचर, सिलाई मशीन व आरओ प्लांट वितरित किया गया। इस अवसर पर 17वीं बटालियन बीएसएफ के विभिन्न बीओपी में प्लंबरिंग, कारपेंटर और वेल्डिंग के प्रशिक्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास व बेसिक कंप्यूटर कोर्स प्रोग्राम भी शुरू किया गया। उपरोक्त के अलावा, सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए बीओपी बिनंदपुर में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया और उनके बीच निःशुल्क जांच व दवाईयों का वितरण किया गया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे सिविक एक्शन कार्यक्रमों के तहत आवश्यक वस्तुएं प्रदान करके सीमावर्ती आबादी की सहायता भी करते हैं और जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता भी प्रदान करते रहते हैं।