किशनगंज : बिहार परिवहन मित्र कामगर यूनियन के कार्यालय में सीआईटीयू जिला कमेटी की बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डाक बंगला चौक के पास शनिवार को बिहार परिवहन मित्र कामगर यूनियन के कार्यालय में सीआईटीयू जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी कर रहे थे। बैठक में सीआईटीयू के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार भी शामिल हुए। परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि आगामी 31 जुलाई को ड्राइवर डे के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के शुरुआत में कोरोना के समय में महामारी के शिकार हो गए और जो मृत्यु हुई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए बैठक में श्रद्धांजलि दी गई। 1 मिनट का मौन भी रखा गया। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर डे मनाया जाना है। इसके लिए अभी से ही तैयारी की जा रही है। ड्राइवर डे मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष बस स्टैंड एवं वाहन पड़ाव वाले क्षेत्र में प्रत्येक ड्राइवर को सम्मानित किया जाना है। चालकों को जागरूक किये जाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में आमंत्रित किए गए सीआईटीयू के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि अगस्त क्रांति को सफल बनाने के लिए सभी यूनियनों को 9 अगस्त को एक कार्यक्रम के तहत पेट्रोल और डीजल रसोई गैस और महंगाई को सामने रखकर अलग अलग स्तर पर प्रदर्शन करना है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आम जन तो परेशान है ही। साथ ही परिवहन से जुड़े लोग भी परेशान हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी, श्याम प्रसाद, केशव कुमार, अफसार आलम, नसीम अंसारी, रतन प्रकाश सरकार, मंतोष घोष, बबलू गोस्वामी आदि मौजूद थे।