ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : युवा दिवस पर नेपालगढ़ कॉलोनी में निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी में अवस्थित विवेकानंद कल्चरल क्लब (वीएनसी क्लब) में रविवार को क्लब द्वारा एक निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग 100 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त क्लब के अध्यक्ष चितरंजन शर्मा ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी सारे युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं इसलिए इनके जन्मदिवस 12 जनवरी को पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके क्लब द्वारा इस दिन शतरंज प्रतियोगिता का एवं अन्य दिन अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन करने का उद्देश्य इनके माध्यम से युवाओं में उत्साह का संचार करना है।कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल दो विभागों में विभाजित इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।अपने-अपने विभागों में संपूर्णा दास एवं आयुष कुमार अव्वल सिद्ध हुए।पलचीन जैन एवं कमलेश कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।दिव्या कर्मकार एवं अनुज सिंह तीसरे स्थानों पर रहे।इन सारे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा एवं सचिव नीलेश चंद्र घोष ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।मौके पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार क्लब के सदस्य प्रियरंजन शर्मा, रवि गोस्वामी, अविनाश चंद्र, संतोष दास, राजा घोष, सौरभ साहा, पिंटू विश्वास सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!