ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों के द्वारा माह सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है ।।।….

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह इसी उपलक्ष्य में उदवंतनगर, आरा ग्रामीण ,पीरो, सहार, अगियाव तरारी प्रखंडों में समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण रथ को निकाला गया एवं पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गई। इसी के साथ साथ आने वाले लोगों को मतदान के संबंध में भी जागरूक किया गया ।सभी महिला मतदाताओं को विशेषकर जागरूक किया गया कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।पीरों एवं अगियाव में मेहंदी लगाकर महिलाओं ने प्रचार अभियान को आगे बढ़ाया। मेहंदी में भी संदेश था हमारा मत हमारा अधिकार ।जो नए वोटर हैं उन्हें भी जोड़ने का काम आईसीडीएस की टीम कर रही है। महिला पर्यवेक्षिका द्वारा खास गृह भ्रमण कर घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची को सुदृढ़ करने की सलाह दी जा रही है ।अर्थात यदि मतदाता सूची में नाम गलत है अथवा नहीं है तो उसे जोड़ने हेतु उन्हें शिक्षित किया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान धीरे धीरे रंग पकड़ता जा रहा है। लोग खुद ब खुद इसकी जानकारी हेतु आगे आ रहे हैं ।ऐसे में पोषण परामर्श केंद्र में अब तक अगिआंव में 14 पुरुष ,5 महिला, सहार में 11 पुरुष, 7 महिला, बिहिया में 15 पुरुष, 10 महिला, कोइलवर में 8 पुरुष ,10 महिला, गढ़ानी में 13 पुरुष ,8 महिला चरपोखरी में 9 पुरुष 7 महिला आए जिन्हें पोषण एवं मतदान सम्बन्धी जागरूकता दी गई। दोनों गतिविधियों को एक साथ जोड़ने में आम लोगों को भी मदद मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!