अपराध

पटना वासियों के द्वारा Christmas पर हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा था, परंतु उसी का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हुड़दंग मचाने की सूचना पटना यातायात पुलिस को मिली।

कृष्णा कुमार/ इसी के तहत S.Drive का आयोजन किया गया। अटल पथ और मरीन ड्राइव में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्य रूप सेः-डोम लाईट, भी०आई०पी० लाईट, हूटर, सरकारी Name Plate का दुरुपयोग, Number plate के साथ छेड़छाड़, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले पर कार्रवाई की गई।

6 लोगों पर FIR दीघा थाने में किया गया।

गिरफ्तारीः-

1. गोपाल कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-योगेन्द्र कुमार यादव थाना-हिलसा, जिलानालंदा

2. नीरज कुमार, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-विधानचंद्र राय, थाना-कराय प्रभुराय, जिला-नालंदा

3. कुन्दन कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पे०-संजय कुमार, थाना-कराय प्रसुराय, जिला-नालंदा

4. अमरनाथ कुमार, उम्र करीब 40 वर्ष, पे०-स्व० नेमुलाल, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

5. प्रितम कुमार, उम्र करीब 50 वर्ष, पे०- स्व० नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, (दीघा) जिला पटना

6. अनिल कुमार उम्र करीब 36 वर्ष, पे० भोला मलिक, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

लगभग 50 गाडिगो से सरकारी नंबर प्लेट, vip लाइट, काला शीशा को उतरवाकर विधी सम्मत शमन की कार्यवाई की गई।

दिनांक-25.12.202 को एच० एच० डी० मशीन से सेक्टर प्रभारी के द्वारा एवं स्मार्ट सिटी में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा के माध्यम से कुल-2540 वाहनों पर कुल-3030000/- शमन की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!