Uncategorized

अनुमंडल कार्यालय में परिसर में चौकीदार व दफदार कराया गया परेड।

(सोनू यादव) हिलसा (नालंदा):- बुधवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय के नए भवन में हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने हिलसा अनुमंडल के विभिन्न थानों में पदस्थापित चौकीदारों को परेड कराया है। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि शराबी व शराब तस्करी को अलावा अपराधी व कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ है शराब तस्करी व ग्राम में शराब मिलत दोनों हालत में आप जिम्मेवार हैं। इसकी जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी हो सके। गौरतलब हो की आज भी गांव तक शराब मिल रही है। चोरी-छिपे तस्करी की शराब आ रही है। लोग भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरी तरफ कई वांछित तस्कर भी गांव में घूम रहे हैं।गांव में कहीं पर भी मनमुटाव एवं कोई घटना की आशंका हो तो तुरंत सूचना दे। पुलिस पदाधिकारियों ने सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधिक किस्म के लोगों को सूचना भेजी जाए जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके।
परेड में चौकीदार के अलावा कई अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के साथ हिलसा अनुमंडल के विभिन्न थाने की पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button