विदेशी धरती पर चिराग का बज रहा है डंका.

त्रिलोकी नाथ प्रसाद, :-पटना I लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ऑस्ट्रेलिया के बाद अब आगामी 2 दिसंबर को सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे I प्रवासी भारतीय सिंगापुर निवासी रंजीत कुमार जी के आमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि श्री चिराग सिंगापुर जाएंगे जहां वीटो के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर में बीटो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे I इस कार्यक्रम में वीटो के ग्लोबल प्रेसिडेंट प्रवीण कुमार समेत चार-पांच देशों के प्रवासी भारतीय उद्योगपति शिरकत करेंगे I इस यात्रा में श्री चिराग के साथ वीटो के महासचिव अमरेश मिश्र साथ रहेंगे I पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में वीटो के सदस्यों में मुख्य रूप से आयुष कुमार रितेश कुमार विकास कुमार स्टार्टअप इनक्यूबेटर के संयोजक राहुल जी समेत कई अन्य उद्योगपति शामिल होंगे I.