ताजा खबर
चकाई प्रखंड में जनता दरबार।….

संजय सरमा:-जमुई, चकाई प्रखंड में प्रत्येक शनिवार की तरह आज भी चकाई थाना में जनता दरबार अंचल अधिकारी राजकिशोर साव,चकाई के द्वारा बहुत ही सुझबुझ के साथ निपटारा किया गया । लगभग 10 लंबित जमीनी मामलों को हकीकत रुप दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अंचल अधिकारी एक जिम्मेदार और कुशल अफसर हैं।