ताजा खबर

*बाल दिवस बच्चों के लिए समर्पित दिन होता है : डॉ बिमल कारक*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा::बाल दिवस बच्चों के लिए समर्पित दिन होता है भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चो से बहुत लगाओ प्रेम रखते थे कहते थे कि ये हमारे देश के भविष्य है उक्त बातें विख्यात चिकित्सक डॉ बिमल कारक ने
शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल ऐंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मदरसा गुलशने इब्राहिम में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

कार्यक्रम में मदरसा के 51 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए पत्रकार मज्जर सुलेमान ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने कहा कि मदरसा के छात्रों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होनी चाहिए, आज का समय विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के साथ साथ चलने का समय है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार मदरसा के लिए बहुत कार्य कर रही है, जो देश के लिए नज़ीर है।

मज्जर सुलेमान ने यह भी बताया कि मुख्य अतिथि डॉ बिमल कारक ने मदरसा के बच्चों द्वारा अंग्रेजी और हिन्दी में किए गए भाषण और कार्यक्रम देख कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया।मदरसा के बच्चे आज हर जगह अपने कामयाबी का झंडा बुलंद कर रहे है।

मज्जर सुलेमान ने बताया कि उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर मतीउर रहमान ने भी बच्चो को बाल दिवस पर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों में डॉ मो इकबाल, हनीफ शेख, शाह फ़ैज़ुर रहमान, मदरसा के सचिव खलील अहमद ने भी अपनी अपनी बाते रखी। कार्यक्रम का संचालन सचिव मो यूनुस ने किया अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रौनक एहसान ने की, धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मुशर्रफ हसन ने किया। मो सादिक मो अफरीदी, शहाबुद्दीन, असद जिलानी , नगमा परवीन , उजमा जैदी अफरोज ,अब्दुल करीम , मैंमूर सुल्तान , सबा हाशमी , साद कादरी और मिफ्जल ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया और जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला।
———

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button